दुनिया का सबसे बड़ा दान है रक्तदान: विश्व रक्त दाता दिवस पर शिविर का आयोजन

विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर समिधा ग़्रुप द्वारा चंद्र तारा मेमोरियल हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद सह ग़ैर न्यायिक सदस्य, लोक अदालत, मधेपुरा ने किया। 



प्रभारी उपाधिक्षक सदर अस्पताल सुमन कुमार झा ने जानकारी दी की शिविर में कुल 20 युवाओं ने रक्त दान किया। चिकित्सा प्रभारी ब्लड बैंक डा॰ संतोष कुमार, लैब टेक्निशन बसंत झा, मो॰ नौशाद अली, संजय कुमार के देख रेख में शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर ध्यानी यादव ने कहा कि युवाओं के जज़्बे को सलाम हैं जो उन्होंने इतनी गर्मी के बावजूद समाज सेवा की भावना के लिए रक्तदान कर रहे हैं। ख़ास कर संस्था से जुड़ी लड़कियों का उत्साह समाज के लिए प्रेरणा है ।

समिधा ग़्रुप के सचिव संदीप शांडिल्य ने जानकारी दी कि लगातार पाँचवा वर्ष विश्व रक्त दाता दिवस पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में गरिमा उर्विशा, शैबयाम शशि, प्रवीण कुमार, पूजा कुमारी, सौरभ कुमार, निशा कुमारी, सुगंधा कुमारी, सोनू कुमार, सूरज कुमार, रवि शंकर कुमार, संतोष कुमार, अंशु राज, प्रीति कुमारी और अन्य कुल 20 युवाओं ने अपना रक्तदान कर समाज के लिए अपना सबसे बड़ा दान रक्त दान किया हैं। आगे होने वाले आयोजन में सभी रक्त दाता को सम्मानित किया जाएगा। वही प्रभारी उपाधिक्षक सदर अस्पताल सुमन कुमार झा सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र और एक डोनर कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

मौक़े पर रजनीश पांडे, ज़िला स्किल मैनेजर, प्रशिक्षक मुन्नी यादव, सोनू कुमार, संतोष कुमार, राहुल, अंकिता कुमारी, सुनील कुमार, अंशु कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
दुनिया का सबसे बड़ा दान है रक्तदान: विश्व रक्त दाता दिवस पर शिविर का आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा दान है रक्तदान: विश्व रक्त दाता दिवस पर शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.