मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में एक माह पहले पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को मिलन कुमारी पति संतोष कुमार गांव बराही जिला मधेपुरा के निवासी ने लिखित आवेदन देकर अपने पिता गजेंद्र यादव (उम्र 47 वर्ष) पिता स्वर्गीय मिश्री लाल यादव घर कमलपुर वार्ड नंबर 5 जिला मधेपुरा के अपहरण को लेकर बरामदगी की गुहार लगाई थी.
जिसमें मिलन कुमारी अपने पिता के अपहरण में राहुल कुमार दमगढ़ी ,थाना- सौर बाजार निवासी राहुल कुमार एवं पत्नी प्रियंका देवी आदि लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था. इस आवेदन के आलोक मे घैलाढ़ थाना के एसआई हरेराम सिंह के समक्ष गजेंद्र यादव खुद पहुंचकर बताया कि मेरी बेटी मिलन कुमारी जमीन के लालच में आकर मुझे जमीन लिखाने पर दबाव बना रहा था. जिस पर मैं आनाकानी किया तो मुझे मारने की धमकी भी दे रही थी. जिस कारण मैं चोरी-छिपे मैं अपने भतीजी प्रियंका देवी के ससुराल चली गई. जिससे मुझे राहत की सांस मिली.
अनुसंधानकर्ता हरेराम सिंह ने बताया कि मिलन कुमारी के द्वारा दिया हुआ आवेदन झूठा निकला है. बेटी द्वारा अपने पिता पर जमीन लिखाने का दबाव बना हुआ ।इस फर्द बयान से अपहरण की मामला झूठा साबित हो रहा है. रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को समर्पित किया जाएगा.

जिसमें मिलन कुमारी अपने पिता के अपहरण में राहुल कुमार दमगढ़ी ,थाना- सौर बाजार निवासी राहुल कुमार एवं पत्नी प्रियंका देवी आदि लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था. इस आवेदन के आलोक मे घैलाढ़ थाना के एसआई हरेराम सिंह के समक्ष गजेंद्र यादव खुद पहुंचकर बताया कि मेरी बेटी मिलन कुमारी जमीन के लालच में आकर मुझे जमीन लिखाने पर दबाव बना रहा था. जिस पर मैं आनाकानी किया तो मुझे मारने की धमकी भी दे रही थी. जिस कारण मैं चोरी-छिपे मैं अपने भतीजी प्रियंका देवी के ससुराल चली गई. जिससे मुझे राहत की सांस मिली.
अनुसंधानकर्ता हरेराम सिंह ने बताया कि मिलन कुमारी के द्वारा दिया हुआ आवेदन झूठा निकला है. बेटी द्वारा अपने पिता पर जमीन लिखाने का दबाव बना हुआ ।इस फर्द बयान से अपहरण की मामला झूठा साबित हो रहा है. रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को समर्पित किया जाएगा.

बेटी ने लालच में आकर पिता पर बनाया था दवाब, पिता ने घर छोड़ा: अपहरण का मामला निकला झूठा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2019
Rating:

No comments: