दोहरी सफलता: NEET में सफल होने के बाद सिंहेश्वर के यश खेतान ने JIPMER पांडिचेरी मेडिकल परीक्षा में भी मारी बाजी
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के यश खेतान ने NEET मेडिकल प्रतियोगिता में सफलता के बाद JIPMER मेडिकल प्रतियोगिता में भी बाजी मारी ।
JIPMER पांडिचेरी के मेडिकल प्रतियोगिता के ओबीसी रैंक में यश खेतान को 196 रैंक मिला है । जिपमर में ओबीसी में 370 का कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया है । जिसमें 200 सीट में 196 स्थान लाकर यश ने सभी को खुश होने का मौका दे दिया ।
यश खेतान को अब एम्स वाला एक्जाम के रिजल्ट का इंतजार है जो 13 जून को आने वाला है ।

JIPMER पांडिचेरी के मेडिकल प्रतियोगिता के ओबीसी रैंक में यश खेतान को 196 रैंक मिला है । जिपमर में ओबीसी में 370 का कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया है । जिसमें 200 सीट में 196 स्थान लाकर यश ने सभी को खुश होने का मौका दे दिया ।
यश खेतान को अब एम्स वाला एक्जाम के रिजल्ट का इंतजार है जो 13 जून को आने वाला है ।

दोहरी सफलता: NEET में सफल होने के बाद सिंहेश्वर के यश खेतान ने JIPMER पांडिचेरी मेडिकल परीक्षा में भी मारी बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2019
Rating:

No comments: