परीक्षा सम्बन्धी कई मांगों को लेकर अभाविप ने किया कुलपति का घेराव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा द्वारा बी एन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय का घेराव किया.


उनकी मुख्य थी कि मांग पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के वैसे छात्र जिसका की एग्जाम 25 मई तथा 30 मई को निर्धारित हुआ है लेकिन उसमें अधिकांश छात्रों का B.Ed नामांकन के लिए काउंसलिंग भी उसी तिथि में पड़ता है. विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इन दोनों तिथि मैं बदलाव करे तथा छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र में भी बदलाव करें. 

उनकी यह भी मांग थी कि पीजी सत्र 2014-16 के रिज़ल्ट प्रकाशन के 4 महीने बीत जाने के बाद भी छात्रों को अभी तक अंक पत्र नहीं मिला है तथा उनका रिजल्ट पूर्ण रूप से जारी नहीं हुआ है. 

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द अभाविप के इस मांग पर पी जी फोर्थ सेमेस्टर 25 अप्रैल ओर 30 अप्रैल की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी जायेगी और अब यह परीक्षा 10 मई के बाद होगी, बाकी परीक्षा प्रोग्राम यथावत रहेगी.
(ए. सं.)
परीक्षा सम्बन्धी कई मांगों को लेकर अभाविप ने किया कुलपति का घेराव परीक्षा सम्बन्धी कई मांगों को लेकर अभाविप ने किया कुलपति का घेराव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.