BNMU: मधेपुरा की बेहतरीन टेबल टेनिस खिलाड़ी रियांशी गुप्ता सीनेट सदस्य मनोनीत

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कीड़ा विभाग की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए सर्वोत्तम खिलाड़ी के रूप में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रियांशी गुप्ता को सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 


इनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा। इस संबंध में सचिव क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. मो. अबुल फजल ने बताया कि रियांशी गुप्ता ने राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था। पुनः मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य प्रतियोगिता में भी इसने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था।   इसलिए विभाग की ओर से इस वर्ष सीनेट सदस्य के रूप में इनके नाम की अनुशंसा की गई थी, जिसे कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने स्वीकृति प्रदान की। 

संयुक्त सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के ज्ञापांक जीएस 204 /19, दिनांक 12 फरवरी 2019 के माध्यम से उक्त आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सीनेट सदस्य बनने पर रियाशी को कुलपति डॉ. अवध किशोर राय, प्रति कुलपति डॉ. फारुक अली, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर सहित कई पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
BNMU: मधेपुरा की बेहतरीन टेबल टेनिस खिलाड़ी रियांशी गुप्ता सीनेट सदस्य मनोनीत BNMU: मधेपुरा की बेहतरीन टेबल टेनिस खिलाड़ी रियांशी गुप्ता सीनेट सदस्य मनोनीत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.