युवा दिवस पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में छात्रों के बीच संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

सोमवार को पूरे देश भर में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में इस अवसर पर छात्रों के बीच संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. 


कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए युवा दिवस की महत्ता और स्वामी विवेकानंद जयंती के बारे में बताया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को उनके कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं को रक्तदान संबंधी जरूरी जानकारी भी दी. 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक राष्ट्र एक चुनाव आदि पर अपने विचार व्यक्त किए. दीपक, प्रणव, सुशील, विनोद, राणा आरजू, शैलेंद्र, सोहराब, अलका, विजय, रौशन आदि छात्रों ने युवा दिवस पर भाषण दिया. 

इस मौके पर डॉ. भगवान कुमार मिश्रा, नोडल ऑफिसर डॉ. पंकज कुमार झा, डॉ. विज्ञानानंद सिंह, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, कुमार सौरभ, ब्रजेश कुमार, रिंकी कुमारी, लोकेश कुमार, तंजीलुर रहमान, मो. शमशेर, शिवम कुमार, मनोज भटनागर, विभाष कुमार, गरिमा उर्विशा आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)
युवा दिवस पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में छात्रों के बीच संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित युवा दिवस पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में छात्रों के बीच संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.