वांछित अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी ने किया आलमनगर थाना का निरीक्षण

मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आलमनगर थाना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।


इस दौरान उन्होंने खतियान पंजी, लूट पंजी, फरारी पंजी ,तख्ती, डोसियर, गिरफ्तारी पंजी, प्राथमिकी पंजी, गुंडा पंजी सहित अन्य पंजीयों का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरांत एसपी संजय कुमार ने बताया कि विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया गया  जिसमें कई त्रुटियां पाई गई है जिसे सही करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही लंबित मामलों का अविलंब निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया है. वारंट एवं कुर्की पंजी में उन्होंने सुधार करने का निर्देश दिया । सरिस्ता वर्क में कमी पाई गई है उसे शीघ्र ठीक करने का भी निर्देश दिया गया  है एवं अपराधियों नकेल कसने के लिए हुए  सख्त निगरानी करने का  निर्देश दिया गया है ।

साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए वांछित अपराधी पर सख्त कार्रवाई कर  गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश  वरीय पुलिस पदाधिकारी के  निगरानी में  दिया गया है । कहा कि थाना परिसर में बनाए गए अधूरे भवन का कार्य अतिशीघ्र पूरा हो इसके लिए भवन विभाग के इंजीनियर से अविलंब बात कर इसे पूरा कराया जाएगा ।

इस दौरान डीएसपी उदाकिशुनगंज सीपी यादव, पुलिस निरीक्षक उदाकिशुनगंज, आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह ,नन्हक राम वृंद, अमित कुमार हिमांशु ,पीएलभी अभिनंदन सिंह सहित पुलिस जवान इस दौरान मौजूद थे।
वांछित अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी ने किया आलमनगर थाना का निरीक्षण वांछित अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी ने किया आलमनगर थाना का निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.