बापू की शहादत दिवस पर ग़ांधी पुस्तकालय में की गई श्रद्धांजलि अर्पित

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड स्थित ग़ांधी पुस्तकालय में आज पूज्य बापू महात्मा गांधी के 71 में पुण्यतिथि के अवसर पर तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।


मालूम हो कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की निर्मम हत्या कर दी गई थी । आज उनके 71 वें शहादत दिवस के मौके पर प्रबुद्ध जनों द्वारा उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। 

मौके पर बापू के जीवन चरित्र पर आधारित 24 मिनट का फिल्म एकता कलेक्टिव का भी प्रदर्शन किया गया। 

समारोह में पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य चौसा प्रखंड भूतपूर्व बीस सूत्री अधयक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता, उमेश विद्यार्थी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष यदुनंदन यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव विनोद आजाद, चौसा प्रखंड भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता, अनिल पोद्दार, संजय कुमार सुमन, संजय यादव, जय प्रकाश मेहता, अमित कुमार, श्रीकांत मेहता, राजेंद्र यादव, जयनंदन पासवान, जियाउल आलम, मोहम्मद परवेज मुशर्रफ आदि मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता पुस्तकालय कार्य समिति अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान ने किया।
बापू की शहादत दिवस पर ग़ांधी पुस्तकालय में की गई श्रद्धांजलि अर्पित बापू की शहादत दिवस पर ग़ांधी पुस्तकालय में की गई श्रद्धांजलि अर्पित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.