

उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने इसे शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए इस दानी परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। इसका उद्घाटन राम निरंजन राम और भागलपुर से आये सांवरमल राजोरिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व मंत्री रहे राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्राचार्य डॉ के पी यादव, डॉ परमानंद यादव आदि उपस्थित थे।
इसमें लखी प्रसाद प्राणसुखका, ई शिव प्रसाद टेकरीवाल, विजय टेकरीवाल, ई जयप्रकाश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, हरि प्रांसुखका, संतोष प्राणसुखका, प्रदीप प्राणसुखका, प्रमोद अग्रवाल, राजीव सर्राफ, बिनोद कुमार आदि ने बहु मूल्य सहयोग दिया ।
इस अवसर पर शहर के अधिकांश प्रबुद्धजन उपस्थित थे। मंच संचालन पृथ्वीराज यदुवंशी ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप प्राणसुखका ने किया ।

बेशकीमती तोहफा: अपनी मिट्टी से जुड़ाव ऐसा कि बनवा दिया करोड़ों का धर्मशाला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2019
Rating:

No comments: