मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी पी मंडल इनडोर स्टेडियम में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित किया गया.कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा मुकेश कुमार एवं निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, रेड क्रॉस के जिला सचिव रमेंद्र कुमार रमन, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग के बीच जिला प्रशासन हमेशा उनके सुख दुख के लिए तत्पर रहता है और उन्हें उपस्कर उपलब्ध कराया जाता है. निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि अभी के दौर में कोई भी दिव्यांग अपने आप को दिव्यांग ना समझे,उनके लिए हम सभी एक साथ खड़े हैं.
मौके पर बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे. शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार.रितेश रंजन अविनाश कुमार रितेश कुमार संतोष कुमार जाप महिला जिला अध्यक्ष नूतन कुमारी बुनियाद केंद्र के प्रमोद कुमार अन्य कर्मी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया.

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के बीच किया ट्राई साइकिल वितरित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2018
Rating:

No comments: