11 हजार वोल्ट का तार गल कर बाइक पर गिरा: बाइक सवार ने मौके पर भागकर जान बचाई

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में आज सुबह अचानक ही पुल के पास के ट्रांसफरमर में चिंगारी के साथ 11 हजार वोल्ट का तार गल कर बाइक पर गिरने से एक हादसा होते होते बचा । 


जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे मंदिर के बाय पास रोड के पास दिनेश शर्मा के दुकान के आगे के ट्रांसफार्मर पर लुखी के कारण स्पार्क होने पर ट्रांसफार्मर से तेज चिंगारी निकलने लगा । और उसके बाद तार गल कर गिर गया । तार के नीचे लगा सपोर्टिंग तार पहले गिरा जो एक बाइक सवार पर गिरा । बाइक सवार ने बिना कोई समय गँवाए बाइक  को छोड़ भाग निकला और उसके बाद 11 हजार वोल्ट का तार उस पर गिरा । बाइक सवार के भागने के कारण उसकी जान बच गई उसके बाद इसकी सूचना विभाग को दी गई । 

वहीं इस चिंगारी के कारण हाथी गेट के पास भी एक 440 वोल्ट का तार गिर गया । जिसे भी विभाग के द्वारा ठीक किया जा रहा है ।

11 हजार वोल्ट का तार गल कर बाइक पर गिरा: बाइक सवार ने मौके पर भागकर जान बचाई 11 हजार वोल्ट का तार गल कर बाइक पर गिरा: बाइक सवार ने मौके पर भागकर जान बचाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.