'गाँव का दलाल' नाटक का हुआ मंचन: काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजित

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में काली पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के औराय, मरुआही एवं बघरा में मेला आयोजित किया गया ।

बुधवार को प्रखंड के औराय पंचायत अन्तर्गत मरूआही एवं औराय गोठ में काली पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओ ने गाँव का दलाल नामक नाटक का मंचन किया। 

मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि क्षेत्र में लगने वाला मेला सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि इससे आपसी सद्भावना बढ़ता है। आयोजक समिति द्वारा जो भूमिका निभाई जाती है, वह काबिले तारीफ़ है । उन्होंने कहा कि मेला एक बहुद्देशीय कार्यक्रम है, जिसके लिए हर वर्ग के लोगों द्वारा सहयोग किया जाता है। इससे एकजुटता का परिचय मिलता है। मरवाही मंच का अध्यक्षता डॉक्टर निवास पोद्दार ने किया जबकि औराय में मंच संचालन का मानेश्वर मेहतर ने किया ।

मौके पर शैलेन्द्र कुमार यादव, मो. मुस्ताक, सरपंच प्रतिनिधि मो. पप्पू, सिकंदर मोदी, मो. हीरो, संजय साह, निर्मल ठाकुर, पप्पू शर्मा, सिकंदर शर्मा, दीपक कुमार, पप्पू पौद्दार, मकुनी ऋषिदेव, सिकंदर मोदी, बबलू पोद्दार, अशोक पोद्दार, महेन्द्र शर्मा, ब्रह्मदेव राम, मानेश्वर मेहतर, पंकज साह व अन्य भी मौजूद थे।

'गाँव का दलाल' नाटक का हुआ मंचन: काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजित 'गाँव का दलाल' नाटक का हुआ मंचन: काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.