नगर परिषद् ने दिया राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत नौ लाभुकों को ₹ 20-20 हजार का चेक

नगर परिषद, मधेपुरा में आज राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत नौ लाभुकों को उप मुख्यपार्षद अशोक कुमार यदुवंशी, पूर्व मुख्य पार्षद डॉ. विशाल कुमार बबलू, पूर्व पार्षद समाजसेवी ध्यानी यादव, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं-20 सुनील कुमार, वार्ड नं-07 सदानंद पासवान के हाथों 20-20 हजार का चेक प्रदान किया गया.


मौके पर उपमुख्य पार्षद अशोक यदुवंशी ने कहा कि इस योजना का लाभ वैसे व्यक्तियों/ लाभुकों को मिलता है, जिनका उम्र 60 वर्ष से कम/विधवा एवं बीपीएल कार्डधारी हो. पूर्व मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू ने कहा कि गरीब बीपीएल परिवार जिनके पति का आकस्मिक निधन हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. सरकार वैसे परिवार को 20000/- रुपए देकर उन्हें आर्थिक मदद करती है.

पूर्व पार्षद समाजसेवी ध्यानी यादव ने कहा कि सरकार द्वारा मिले इस रुपए का लाभुक अपने जीविकोपार्जन के लिए उपयोग करें. पार्षद प्रतिनिधि सदानंद पासवान ने कहा कि लाभुक को मिले इस रुपए से कोई लघु उद्योग का काम करके, अपनी जिंदगी गुजर-बसर कर सकते हैं. पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 20 सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को समय पर ही ऐसा लाभ मिलना चाहिए, जिससे उसे आर्थिक मदद मिले. इन लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया- लाभुक प्रेमली देवी, रूबी कुमारी, रेखा देवी, हीरा देवी, लुखिया देवी, बिमला देवी, कचीरनी देवी, राज श्री, मसो. नीलम देवी.

मौके पर पार्षद अनमोल कुमार, न.प. कर्मी मो. सलाम, समरजीत कुमार लेखापाल, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं-08 दीपक कुमार, मो. सब्बीर एवं अन्य नप कर्मी मौजूद थे.
नगर परिषद् ने दिया राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत नौ लाभुकों को ₹ 20-20 हजार का चेक नगर परिषद् ने दिया राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनांतर्गत नौ लाभुकों को ₹ 20-20 हजार का चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.