सेवाकाल में सेविका के मृत्यु पर पति को मिला 4 लाख का चेक

मधेपुरा के सिंहेश्वर में आंगनबाड़ी केन्द्र के सेविका के पति को 4 लाख का चेक एनडीसी रजनीश कुमार राय ने दिया.


मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन टोला केंद्र संख्या 76 की सेविका रीता कुमारी का अगस्त 2015 में सेवाकाल में ही बीमारी से मृत्यु हो गई थी. सेवाकाल में हुई मृत्यु के कारण बाल विकास परियोजना सिंहेश्वर को आईसीडीएस समाज कल्याण निदेशालय के तहत अनुग्रह अनुदान के तहत समाजिक कल्याण एनडीसी मधेपुरा के द्वारा 4 लाख का एकाउंट पेई चेक उसके पति अजय यादव को सौंपा गया. 

इस बावत एनडीसी रजनीश कुमार ने बताया कि सेवाकाल में आंगनबाड़ी सेविका की मृत्यु होने पर यह राशि दिया जाता है.
सेवाकाल में सेविका के मृत्यु पर पति को मिला 4 लाख का चेक सेवाकाल में सेविका के मृत्यु पर पति को मिला 4 लाख का चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.