शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बी एल हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शिक्षक दिवस के अवसर पर आज अपना विरोध प्रदर्शन किया ।


विभिन्न विद्यालयों का दौरा करने के बाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार  शिक्षकों के हित के खिलाफ काम कर रही है. शिक्षक दिवस के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों के खिलाफ अनीतिपूर्ण तर्क देकर युक्तिहीन पक्ष सुप्रीम कोर्ट में  भेजा है.  शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिए जा रहे, जो आज के समय में एक अनीतिपूर्ण सरकार का रवैया है. इसलिए शिक्षक संघ जिले सहित पूरे राज्य में अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है । 

आज के इस विरोध प्रदर्शन में उच्च विद्यालय भान टेकठी में  जिला सचिव डॉ अजय कुमार, शिवनंदन प्रसाद मंडल में परीक्षा सचिव संतोष कुमार, परसा उच्च विद्यालय में संयुक्त सचिव संतोष सुमन, बी मुरहो उच्च विद्यालय मुरलीगंज में कोषाध्यक्ष रमेश साह एवं संयुक्त सचिव रामेन्द्र कुमार, ए पी सी मुरलीगंज में संयुक्त सचिव मणिकांत राम, केशव कन्या में प्रखंड सचिव पंकज कुमार, बी एल स्कूल मुरलीगंज में अध्यक्ष के साथ उपेंद्र कुमार यादव, प्रधानाध्यापक रूद्र धर झा नवल, आदि कई शिक्षकों ने भाग लिया.
शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.