मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड में दुर्गा मंदिर परिसर में पीएचएच कार्ड वितरण और कन्या विवाह योजना का चेक शिविर लगाकर वितरण किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन मंत्री रमेश ऋषिदेव ने किया.उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर आदमी को सरकारी लाभ मिले, गरीबी उन्मूलन के लिए सरकार ने कई लोक कल्याण कारी योजनाओं का संचालन किया है. वहीं कन्या विवाह योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया. शिविर के माध्यम से कुल 233 लाभार्थियों को पीएचएच कार्ड दिया गया और 38 लाभार्थियों को कन्या विवाह का चेक वितरण किया गया.
मौके पर डीसीएलआर गोपाल कुमार, बीडीओ आशा कुमारी, सीओ अमित कुमार, बीएओ वैधनाथ साहू, जीपीएस शैलेशचन्द्र मिश्रा, मनरेगा पीओ मनोज कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार, छेदी यादव, अशोक ठाकुर, संतोष कुमार, रामकुमार यादव सहित सैकड़ों लाभुक और कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

'सरकार की मंशा है कि हर आदमी को सरकारी लाभ मिले': मंत्री रमेश ऋषिदेव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2018
Rating:

No comments: