
जिला न्यायाधीश श्री मन मोहन शरण लाल की अध्यक्षता और देखरेख में हुए लोक अदालत में विभिन्न तरह के मामलों के निष्पादन के लिए कई बेंचों का गठन अलग-अलग न्यायिक पदाधिकारी के देखरेख में किया गया था, जिसमे बैंक, इलेक्ट्रीसिटी तथा अन्य मामों से सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री विद्या प्रसाद भी मौके पर सक्रिय थे.
कुल मिलाकर दाखिल खारिज और सर्टिफिकेट केस सहित आज 1607 मामलों का निष्पादन हुआ जबकि कुल ₹ 1,54,65,060 का सेटलमेंट भी हुआ.
(नि. सं.)
मधेपुरा में नेशनल लोक अदालत में उमड़ी भीड़: 1607 मामलों का निष्पादन, 1.5 करोड़ का सेटलमेंट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2018
Rating:

No comments: