10 सितंबर को घोषित भारत बंद की सफलता के लिए विपक्षी दलों की अहम् बैठक

डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा 10 सितंबर को घोषित भारत बंद की सफलता हेतु जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में राजद, लोजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले एवं “हम” नेताओं की बैठक विपक्षी समन्वयक सह संघर्ष समिति के संयोजक, भाकपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई. 


बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, लोजद के वरीय नेता फुलेंद्र कुमार, भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, हम के जिला अध्यक्ष शौकत अली के अलावा कांग्रेस नेता प्रो अरुण कुमार, प्रवीण कुमार पारो, राजद नेता प्रो० श्याम किशोर यादव, दीप नारायण यादव एवं लोजद नेता देवेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे. 

मौके पर नेताओं ने कहा कि डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की लगातार हो रहे मूल्य में वृद्धि से आम जनता परेशान है. खासकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है. अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार में सबसे बुरे दिन आ गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटती जा रही है और भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. क्योंकि बार-बार केंद्र सरकार अपना टैक्स बढ़ा रही है. पड़ोसी देश नेपाल जो भारत से डीजल, पेट्रोल एवं तेल खरीदता है, वहां भारत से बहुत कम कीमत है. 

विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम लोग आक्रोशित हैं. इसलिए 10 सितंबर को भारत बंद ऐतिहासिक रूप से सफल होगा. जिले के सभी चौक-चौराहा, सभी मुख्य मार्ग जाम रहेगा, सारी दुकानें बंद रहेगी, सरकारी कार्यालय भी बाधित होगा. मेडिकल, अस्पताल एवं विद्यालय बंदी से मुक्त रहेंगे. विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं, समर्थकों एवं आम लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की है. नेताओं ने कहा कि हमारा आंदोलन लोकतांत्रिक ढंग से होगा. कोई भी उदंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शांतिपूर्वक लोगों से समर्थन एवं सहयोग मांगेंगे. आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं. इसलिए भारत बंद सफल रहेगा. जिले के सभी प्रखंडों में भी विपक्षी दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.
10 सितंबर को घोषित भारत बंद की सफलता के लिए विपक्षी दलों की अहम् बैठक 10 सितंबर को घोषित भारत बंद की सफलता के लिए विपक्षी दलों की अहम् बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.