बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध मधेपुरा विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन

जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल अनल एवम जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के संयुक्त नेतृत्व में मधेपुरा विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया ।


मौके पर मौजूद जिला महिला अध्यक्ष नूतन सिंह ने कहा कि आज हमलोग यहाँ के व्यापक धांधली के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर ये लोग नही सुधरे तो यहाँ अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा । जाप युवा प्रधान महासचिव राहुल यादव ने कहा कि इन भ्रष्ट पदाधिकारियों का मन इतना बढ़ गया है कि यहाँ के एस०डी०ओ० फ़ोन पर गाली तक देने लगते हैं. जब तक इनका तबादला यहाँ से नही हो जाता तब तक हम लोग चुप नही बैठेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिंमांशु शेखर ने कहा कि आज तालाबंदी एवं धरना की मुख्य मांग है कि बिजली बिल में भारी अनियमितता, यहाँ के बिजली की स्थिति की सुधार तथा यहाँ के भ्रष्ट बिजली अनुमंडल पदाधिकारी का जनप्रतिनिधियों से गलत व्यवहार पर प्रेस द्वारा सार्वजनिक माफी मांग है. हमलोगों की मांग अगर पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी लड़ाई इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे. 

धरना प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष युवा परिषद गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, अजिर बिहारी, छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, मिथुन यादव, भानु प्रताप,आशीष कुमार, प्रेमसागर खुश खुश, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पिन्टू सिंह, पुष्कर ,पुष्पसिन्धु,अक्षय चौहान, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, रामप्रवेश यादव, विवेक यादव, देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र कुमार समेत बड़ी संख्याँ में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध मधेपुरा विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध मधेपुरा विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.