सहरसा: मनरेगा पीओ को निगरानी विभाग ने किया 2 लाख 57 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार

सहरसा सदर थाना के कायस्थ टोला में मनरेगा के पीओ राजीव रंजन को निगरानी की टीम ने उनके आवास से 2 लाख 57 हजार घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया। 


बताया गया कि निगरानी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीओ राजीव रंजन 14 मनरेगा लाभुकों से घूस की रकम की मांग की थी। सूत्र के मुताबिक़ सरोजा गाँव के राजेश यादव ने ही निगरानी को सूचना देकर रंगे हाथ पी ओ  को उनके आवास से घूस की रकम के साथ गिरफ्तार करवाया।

निगरानी टीम ने घर की भी तलाशी ली. पीओ राजीव रंजन सोनवर्षा राज प्रखंड में थे पदस्थापित, सिमरी बख़्तियार प्रखंड का भी अतिरिक्त प्रभार उन्हें मिला था ।
(रिपोर्ट: सुमन सौरभ)
सहरसा: मनरेगा पीओ को निगरानी विभाग ने किया 2 लाख 57 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार सहरसा: मनरेगा पीओ को निगरानी विभाग ने किया 2 लाख 57 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.