राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने मनाया अखंड भारत स्मृति दिवस

तुष्टिकरण की राजनीतिक साजिश के कारण ही हमारा देश खंडित होता रहा है । लेकिन राष्ट्रीयता की भावना एक दिन जरूर बलवती होगी और फिर वर्मा, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि भारत से खंडित हुए राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधेंगे ।


उपरोक्त बातें यहां नगर भवन में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा आयोजित अखंड भारत स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत शारीरिक प्रमुख अरविंद जी ने कही।

उन्होंने भारत के विभाजनों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि अंग्रेजों की शह पर जिन्ना ने साजिश रची और कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की नीति के तहत पाकिस्तान के सृजन को मान  लिया । लेकिन हर भारतीय इतिहास की इस भूल को सुधारना चाहता है और वह दिन दूर नही जब हमारा अखंड भारत फिर से विश्व मानचित्र पर उभरेगा । उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि तुष्टिकरण की नीति के ही कारण आज देश के सामने लगातार अनेक गंभीर समस्या आती रही है ।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अरविंद जी, प्रान्त सह कार्यवाह जीवन जी, विभाग संघ चालक प्रो दीप नारायण जी ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ और अंत सरिता कुमारी और दीपुर शर्मा के संघ गीत और वंदे मातरम से किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रदीप कुमार ने  किया जबकि मंच संचालन तरुण जी ने किया । विद्यार्थी विस्तारक आलोक जी ने संघ गीत प्रस्तुत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गुलजार कुमार बंटी ने किया । 

इस अवसर पर नगर कार्यवाह लालन जी, प्रचार प्रमुख जीवानंद जी, अंकेश जी, बबलू जी, गणेश जी, संजीव जी के अतिरिक्त भाजपा नेता डॉ बिजय कुमार बिमल, प्रो आभास आनंद,अरविंद अकेला, दीपक यादव, दिलीप कुमार सिंह, राजीव जी, बद्री मंडल, राहुल जी , विद्यार्थी परिषद के रंजन जी, दिलीप दीप, राजू सनातन, उपेंद्र भरत, रितिक यादव, अतुल आनंद आदि उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने मनाया अखंड भारत स्मृति दिवस राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने मनाया अखंड भारत स्मृति दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.