
इन लोगों के ऊपर यह आरोप था कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता, अनियमितता कर रहे हैं । अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में इनसे स्पष्टीकरण करते हुए जवाब की मांग की गई थी । स्पष्टीकरण के जवाब के उपरांत इनके कर्तव्य में लापरवाही पाई गई। इस आलोक में पदाधिकारी द्वारा इन्हें पद मुक्त करते हुए इनके अनुबंध को रद्द कर दिया है । लेखा सहायक निशिकांत कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक प्रभाश कुमार और अमरदीप कुमार आनंद एवं ग्रामीण आवास सहायक प्रभात रंजन, अजय कुमार ,सनी कुमार, अर्जुन कुमार, सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार को कार्य से मुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने दी ।
ज्ञातव्य है कि कुमारखंड में ग्रामीण आवास योजना में भारी पैमाने पर अनियमितता बरतते हुए सैकड़ों लाभुकों को दोबारा आवास राशि दे दी गई थी। इस मामले में पूर्व एवं वर्तमान बीडीओ के साथ इन पदमुक्त कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है ।
मधेपुरा के बहुचर्चित ग्रामीण आवास घोटाले में नौ आवास कर्मी हुए पदमुक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2018
Rating:

No comments: