दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्य वितरण की आपूर्ति का शुभारम्भ

बिहार स्टेट फूड एवं सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड मधेपुरा के द्वारा कल्याणकारी संस्थान एवं छात्रावास योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए खाद्य वितरण का डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मंगलवार को आपूर्ति का शुभारंभ किया गया. 


जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया. ज्ञात हो कि अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निर्देश पर अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाले छात्रों को अनुदानित दर पर 9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूं प्रत्येक माह उपलब्ध किया जाएगा. 

मौके पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम नौशाद अहमद खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सहायक प्रबंधक राज्य खाद्य निगम रविकांत, डीपीआरओ महेश कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्य वितरण की आपूर्ति का शुभारम्भ दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्य वितरण की आपूर्ति का शुभारम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.