मधेपुरा में बी.वॉक मे स्नातक का नामांकन शुरू

बिहार में पहली बार मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में बी.वॉक कोर्स शुरू हो रही है. इससे संबंधित नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज में शुरू हो गयी है.

ऐसे कोई भी छात्र जिन्होंने स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किये हैं, वे भी सीधे नामांकन ले सकते हैं. इंटर में किसी भी संकाय से पास छात्र इसमें नामांकन करवा सकते हैं. 
उपरोक्त जानकारी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि चार कोर्स आई टी, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, हार्डवेयर और एकाउंटिंग की स्वीकृति यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के द्वारा प्रदान की गई है. ग्रामीण परिवेश के कारण निःशुल्क में छात्रों की तीन वर्षीय पढ़ाई होगी. छात्र को बस नामांकन शुल्क अदा करना होगा. छात्रों के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

इस पूरे कोर्स के लिए दिनेश कुमार यादव एंड एसोसिएट, रवि भूषण शर्मा प्रिंटर और संदीप शाण्डिल्य, समिधा ग्रुप से करार किया गया है. कोर कमिटी के द्वारा सिलेबस तैयार कर लिया गया है. प्रत्येक कोर्स मे 50 सीट उपलब्ध किया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिस प्रकार कोई छात्र इंग्लिश, बॉटनी, म्यूजिक से स्नातक करते हैं, उसी प्रकार बी.वॉक भी तीन वर्षीय स्नातक कोर्स है. इस कोर्स के बाद छात्र रोजगरमुखी हो जाते हैं. कॉलेज के द्वारा कोर्स समाप्ति के बाद प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट भी करवाया जाएगा.

मौके पर भगवान कुमार मिश्र, कुमार विज्ञानानंद सिंह, जीवछ प्रसाद यादव, संदीप शाण्डिल्य मौजूद थे.



मधेपुरा में बी.वॉक मे स्नातक का नामांकन शुरू मधेपुरा में बी.वॉक मे स्नातक का नामांकन शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.