बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम और नारेबाजी

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ वाडं 05 बजरंगबली चौक पर रविवार के दोपहर बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने  निशिहरपुर शंकरपुर पथ को घंटो जामकर विभाग के जेई खिलाफ नारेबाजी  किया । 


जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के कर्मी को घटना की जानकारी देने पर भी आना कानी कर लोगो को उलटे डांट फटकार कर फोन काट देते हैं । इस बावत ग्रामीण  योगेन्द्र रजक एवं नीतीश कुमार ने बताया कि रविवार के दोपहर करीब 1 बजे ग्यारह हजार का बिजली तार शंभू यादव के घर पर गिर गया। जिसके कारण घर में  दो मवेशी विद्युत के चपेट में आ गए । अपने मवेशी को बचाने गये गृहस्वामी भी विधुत के करंट के चपेट में आ गए । ग्रामीणों के सूझबूझ से बिजली विच्छेद कर जान माल बचा लिया। तत्काल जानकारी विभाग के जेई अविनाश कुमार को दूरभाष से दिया।तो उन्होंने इसे छोटी मोटी घटना समझ कर नजर अंदाज कर दिया। बताया कि बिजली विभाग एसडीओ को भी सूचना दी लेकिन उन्होंने सुनते ही फोन काट दिया।  

गांव में बिजली से आग लगने पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग घर छोड़ कर सडक पर आ गए । कुछ दिन पूर्व इसी टोला में योगेंद्र रजक के घर पर हाईटेंशन तार गिरा था जिससे उनके घर मे आग लग गई थी । इन सभी घटनाओं से आहत होकर गुस्साए ग्रामीण सडक जाम कर जेई को घटना स्थल पर बुलाने का मांग करते रहे। साथ ही जर्जर तार को अविलम्ब बदलने का मांग कर रहे थे। 

विरोध प्रकट करनेवाले में शंभू यादव, नीतीश कुमार, योगेंद्र रजक, सरयुग मेहता, चन्देश्वरी मेहता, सकुनदेव मेहता, देव नारायण यादव, अशोक ठाकुर, ललन कूमार, पप्पू कुमार, कमलेश्वरी मेहता, प्रेम मेहता, विपिन, सुमन शामिल हैं.
(रिपोर्ट: मुकेश कुमार)
बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम और नारेबाजी बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम और नारेबाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.