मधेपुरा में नए पुलिस कप्तान संजय कुमार ने किया पदभार ग्रहण: कहा छोटी से छोटी समस्या पर होगी त्वरित कार्रवाई

मधेपुरा जिले नये पुलिस कप्तान संजय कुमार मंगलवार एसपी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया


मालूम
हो कि 27 अप्रैल को बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर मधेपुरा जिले के नये एसपी के रूप में संजय कुमार को कमान दी है । श्री कुमार पहली बार भागलपुर स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य के पद पर थे. बाद में इन्हे एसटीएफ का एसपी बनाया गया फिर इनके कार्यक्षमता को देखते हुए मिलर केस की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।

छोटी से छोटी समस्या पर त्वरित कार्रवाई पहली प्राथमिकता 

पदभार ग्रहण के पश्चात  एसपी श्री कुमार ने प्रेस  से बात करते हुए कहा कि जनता की छोटी से छोटी समस्या पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
 
एसपी संजय कुमार ने कहा कि जिले मे किस तरह के अपराध हो रहे है पहले उसका अध्य
न कर उस अपराधिक घटना पर अंकुश लगने  दिशा में पहल की जायेगी ।
 
उन्होने कहा कि अपराध घटित न हो उसके  एक एसजीटी
बनाया जाएगा, साथ ही जनता को कोई कठिनाई न हो उसका पूरा ख्याल रखा जायेगा ।  कहा कि शराबी और शराब कारोबारी पर नकेल कसने के विशेष अभियान चलाया जायेगा । अपराधियों को  किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा ।
मधेपुरा में नए पुलिस कप्तान संजय कुमार ने किया पदभार ग्रहण: कहा छोटी से छोटी समस्या पर होगी त्वरित कार्रवाई मधेपुरा में नए पुलिस कप्तान संजय कुमार ने किया पदभार ग्रहण: कहा छोटी से छोटी समस्या पर होगी त्वरित कार्रवाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.