थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोल्हायपट्टी वार्ड संख्या 1 में कुछ युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर गृह रक्षक नवीन कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार और अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान 1. अरुण पासवान (50 वर्ष) पिता स्व. खोमन पासवान तथा 2. संदीप कुमार (23 वर्ष) पिता अरुण पासवान, दोनों निवासी वार्ड संख्या 1, कोल्हायपट्टी, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों हथियारों का वैध लाइसेंस नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस हर स्तर पर सख्त निगरानी कर रही है। अवैध हथियार और आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2025
Rating:

No comments: