मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में कचहरी
स्थित
नवनिर्मित स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां आज उनके हाथों मुरलीगंज के बुजुर्ग लोगों को
सम्मानित करने कार्यक्रम मंदिर कमिटी द्वारा रखा गया था ।
वहां पहुंचकर उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया,
उद्घाटन के उपरांत मुरलीगंज के प्रमुख व्यवसाय शिव प्रकाश
गाड़ोदिया द्वारा माला पहनाकर सांसद को सम्मानित किया गया. मौके पर मुरलीगंज नगर
पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव भी मौजूद थे. मुरलीगंज शहर के
बुजुर्गों को सांसद के हाथों शाल तथा फूल माला दे कर बुजुर्गों को सम्मानित किया
गया। जिन जिन लोगों को सम्मानित किया गया वे है श्री
ब्रह्मकान्त झा, श्री फूलचंद भूत, श्रीमती रामविलास सर्राफ, श्री राम जी साह, श्री राम कुमार चौधरी, श्री जगदीश चौधरी, श्रीमती जगदीश चौधरी, बद्री बाबू ,श्री ब्रह्मानंद चौधरी, श्रीमती ब्रह्मानंद चौधरी, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्रीमती हरिनारायण दुबे, श्रीमती शोभा दुबे, श्री राजेश्वर रस्तोगी, श्री नंद बाबू सर्राफ, डॉ पुरुषोत्तम सर्राफ, श्री पुष्कर लाल सर्राफ, श्रीमती पुष्कर लाल सर्राफ, भुलेश्वर भगत, श्रीमती सरस्वती रस्तोगी, फुलेश्वर भगत, मालचंद सोनी ,सेवानिवृत्त प्रो नगेंद्र यादव, श्री महावीर मंडल, श्री रामेश्वर मंडल, श्रीमती योगेंद्र शाह, पार्वती देवी, सीताराम पासवान, रुकमणी देवी, पूरणमल का आदि को सांसद के हाथों एवं मुख्य पार्षद श्वेत
कमल और यादव के हाथों सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सांसद ने सीधे शब्दो में हिंदू धर्म से जुड़े पाखंड ऊपर प्रहार
करते हुए कहा कि धार्मिक संकीर्णता के वजह से समाज में आपसी तनाव और भाईचारे में
तनाव,
वैचारिक मतभेद का राजनीतिक लाभ उठाते हैं कुछ राजनीतिज्ञ।
अतः धार्मिक संकीर्णता को त्याग कर सच्चाई और सेवा के मार्ग पर चलकर ही धार्मिक
कार्य किया जा सकता है.
बुजुर्गों के सम्मान समारोह में पहुंचे सांसद ने बुजुर्गों को किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2018
Rating:

