मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र के मठाही वार्ड नंबर 3 के दरूदन खातून को दहेज को
लेकर उसके पति मो अफरोज के द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.
बुधवार की संध्या सदर अस्पताल में इलाजरत दरूदन खातून ने बताया कि सात वर्ष
पूर्व उनकी शादी अफरोज के साथ हुई थी. निकाह के दो वर्ष बीतने के बाद ही अफरोज एवं
उनके परिवार वालों ने दरूदन से एक लाख नगद एवं एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.
लेकिन दरूदन ने काफी वर्ष बीतने के बाद भी अपने माता पिता को इस बात की जानकारी
नहीं दी. जब उसे अत्यधिक परेशान किया जाने लगा तो दरूदन इसकी जानकारी अपने परिवार
वाले को दिया.
इस बाबत सदर थाना में दरूदन के बयान पर मामला दर्ज करते हुये मो अफरोज एवं
उसके भाई मो अजीम को गिरफ्तार किया गया. दरूदन खातून का उपचार सदर अस्पताल में
किया जा रहा है.
दहेज़ के लिए महिला की बेरहमी से पिटाई, पति और देवर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating: