इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खोलेगी जिले में रेड क्रॉस यूथ क्लब, बन सकते हैं सदस्य

मधेपुरा में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर ए.के. मंडल ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा पटना से प्रत्येक जिला में रेड क्रॉस यूथ क्लब खोलने का निर्देश प्राप्त हुआ है. 

उक्त निर्देश के आलोक में जिला शाखा मधेपुरा में भी रेड क्रॉस यूथ क्लब खोला जा रहा है. इसमें जिले के किसी भी जगह से 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवक एवं युवतियों, जो कि समाज में अपना सहयोग देना चाहते हों, वह सभी रेड क्रॉस यूथ क्लब के सदस्य बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सोसायटी कार्यालय से एक फार्म प्राप्त कर उसे सही तरीके से भर कर 30 अप्रैल तक सोसायटी कार्यालय में जमा कर अपना नामांकन करवा सकते हैं. 

रेड क्रॉस यूथ क्लब को खोलने के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए सोसाइटी के सचिव रमेंद्र कुमार रमन ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी प्रकार की क्रांतिकारी परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण आधार होता है तथा बड़ी से बड़ी कार्यों को संपन्न करने में सक्षम होता है. अतः युवाओं के अंदर छिपी हुई क्षमताओं को निखारना उनके मनोबल को मजबूती प्रदान करने के लिए उत्साहित करना अनिवार्य है. इन्हीं उद्देश्यों को लेकर युवाओं को आगे लाना अनिवार्य है. जो आपदाओं के अलावा स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे लेखन वाद- विवाद, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नृत्य ,खेलकूद आदि को आयोजित करें एवं उन्हें सफलतापूर्वक संपन्न कराएं. जिससे उनका मनोबल बढे एवं उत्साहित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में जिला ही नहीं राज्य एवं देश में अपना नाम रोशन करें. 

उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस यूथ क्लब का उद्घाटन 8 मई को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना दिवस के मौके पर किया जाएगा. मौके पर सोसाइटी के स्टेट डेलीगेट चंद्रभूषण राय, सदस्य डॉक्टर शशि, सुशील कुमार चिर्नेवाल, संजीव कुमार, राहुल राज, शशि एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खोलेगी जिले में रेड क्रॉस यूथ क्लब, बन सकते हैं सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खोलेगी जिले में रेड क्रॉस यूथ क्लब, बन सकते हैं सदस्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.