सोमवार की देर शाम मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में हुए सड़क हादसे में दो
मजदूर की जान चली गयी.
मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एसएच 58 पर
योगीराज व पुरैनी के बीच सइकिल सवार मजदूरों को कुचल दिया. इस भयानक सड़क हादसे
में दो मजदूर मो गुड्डू (25)व मो विजल (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 60
वर्षीय राजमिस्त्री का काम कर रहे मो हमीद की हालत पीएचसी में गंभीर बनी हुई है.
ज्ञात हो कि तीनो मजदूर पुरैनी मुख्यालय से मजदूरी का काम पूरा करके घर साईकिल
पर सवार होकर अपने गांव नरदह वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही
बेलगाम हाइवा ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्टेट हाइवें पर लोगों की भीड़ लग गयी.
अचानक बीच सड़क पर क्षत विक्षत मजदूरों के शव को देख लोगों के होश उड़ गये.
बड़ा हादसा: मधेपुरा के पुरैनी में हाइवा ने तीन मजदूरों को रौंदा, दो की हुई दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2018
Rating:

No comments: