नगर परिषद् स्वच्छ भारत मिशन शहरी नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा व्यक्तिगत
शौचालय योजना के चयनित लाभार्थियों की प्रथम किस्त और द्वितीय किस्त की राशि
आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई राशि का पासबुक वितरण समारोह का आयोजन 16
एवं 17 मार्च तक चलेगा.
मधेपुरा में इस दो दिवसीय पासबुक वितरण समारोह में नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 1
से 26 वार्ड में 281 लाभार्थी को चयनित किया गया है, जिसमें 10:00
बजे से 4:00 बजे तक पासबुक वितरण किया जा रहा है. यह आयोजन 17
मार्च को भी चलेगा.
समारोह के आयोजन में उप मुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद
उपस्थित रहे. उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार
पवन, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना,
ध्यानी यादव, विजय पंडित ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहर मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में सभी
वार्ड शौचालय युक्त वार्ड हो गए हैं, जहां कुछ थोड़ा बाकी है वह भी एक से 2
हफ्ते में पूर्ण कर लिया जाएगा. बिहार के नगर निकाय के
स्वच्छ भारत मिशन में मधेपुरा नगर परिषद भी अपना नाम दर्ज करा रखा है.
इस आयोजन में लाभार्थी में किरण देवी, कविता देवी, कुनकुन ऋषिदेव, ललिता देवी,
मीना देवी, प्रियंका देवी, राजकुमारी देवी, संजय कुमार, रीना देवी, निर्मला देवी
ने भाग लिया. यह भी जानकारी दी गई कि इस योजना में 451 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें शुक्रवार को 78
आवेदन की जांच चल रही है, 93 आवेदन अस्वीकृत किया गया है तथा 185
लाभुकों को पासबुक वितरित किया गया.
नगर परिषद् में शौचालय योजना के चयनित लाभार्थियों के बीच पासबुक वितरण समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2018
Rating:
