मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत
जोरगामा पंचायत के वार्ड नंबर 2
के संथाली टोला में शराबबंदी एवं शराब बेचने को लेकर एक जन
जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसमें ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्राम संगठन व
स्वयं सहायता समूह की आठ सौ से अधिक महिलाओं के द्वारा कई वार्डों के लोगों को
पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूक किया गया.
"अब शराब न पीऊंगा,
पूरा जीवन जीऊंगा, सब मिल कर साथ आएं
नशामुक्त समाज बनाएं, हमलोगों ने यह ठाना है, पंचायत को शराबमुक्त बनाना है, सम्मान करो,
सम्मान करो, नारी का सम्मान करो,
दारू पीने वाले का अपमान करो, जनजन की
यही पुकार" आदि विषयों पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई.
इस मौके पर मुखिया
सुरेंद्र सोरेन ने पदाधिकारियों के सामने मांग रखी थी कि वर्ष 2016
में मधेपुरा के जिलाधिकारी
के द्वारा कहा गया था कि सभी संस्थालियों को 6000
रुपये और रोजगार दिया जाएगा अगर हमलोगों ने शराब बंद कर दिया तो.
अब जब हमलोगों ने पूर्णतया शराब बनाना और सेवन करना बंद कर दिया है फिर भी सरकार
अपने वादे को पूरा नहीं कर सकी है.
इस कार्यक्रम में मुरलीगंज
थाना अध्यक्ष एवं जोरगामा पंचायत के मुखिया अभय कुमार,
गुड्डू कुभार, पूर्व मुखिया मिथिलेश
कुमार आर्य, उपमुखिया सुरेंद्र सोनम, पूर्व मुखिया राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र यादव,
चंदेश्वरी मुर्मू, चंद्र किशोर यादव,
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार, कुमारखंड प्रखंड
के रौता पंचायत के मुखिया ओम कुमार एवं सरपंच विमला देवी, पूर्व सरपंच उपेंद्र नारायण, चौपाल समिति
सदस्य सीटन शाह आदि लोग मौजूद थे.
अब शराब न पीऊंगा, पूरा जीवन जीऊंगा: शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2017
Rating: