मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में ठाकुर अनुकूल चंद जी के एक सौ तीसवाँ जन्म
महोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें
सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।
इसकी शुरुआत विशेश्वर नगर स्थित
सत्संग मंदिर से की गयी। जो धर्मशाला सड़क मार्ग से सुभाष चौक एवं चण्डी मां सड़क
मार्ग से वापस मंदिर पहुंचा। शोभायात्रा में शामिल रथ को आकर्षक ढ़ंग से सजाकर
ठाकुर जी के चित्र को रखा गया था। आज का दिन उक्त धर्म के लोगों के लिए इसलिए खास
था क्योंकि इस अवसर पर एक नये सत्संग मंदिर का उद्घाटन भी देवघर से आए बाबा के
द्वारा किया गया।
शोभायात्रा में श्रद्धालु डा. ओमप्रकाश लाल, युगेश्वर नायक, आनंंदी मेहता, मोती लाल मंडल, उमाशंकर जी, संजय कुमार, ललन मंडल, हीरालाल मंडल समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद जी का एक सौ तीसवाँ जन्म महोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2017
Rating:
