सुपौल। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन के मनसी पिपराही बॉर्डर आउटपोस्ट के पास से
एसएसबी की स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी ने 50 बोतल शराब और एक मोटर साइकिल समेत दो शराब कारोबारी को पकड़ा है। 
वहीं पकड़े गए शराब और मोटर साइकिल समेत कारोबारी को एसएसबी ने वीरपुर थाना को
सुपुर्द कर दिया है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी के कमांडेंट रामअवतार भालोटिया ने बताया
कि मनसी पिपराही बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 201/5
के पास से गुप्त सूचना के आधार पर शराब,
मोटरसाइकिल और कारोबारी को पकड़ा गया है। इन शराब
कारोबारियों की पहचान 25 वर्षीय संजीत
कुमार पासवान वीरपुर थाना क्षेत्र के रानी पट्टी निवासी और 20 वर्षीय प्रकाश
कुमार पासवान किशनपुर थाना क्षेत्र के नैनवा निवासी के रूप में की गई है। शराब,बाइक और कारोबारी को वीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया
है।
50 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 27, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 27, 2017
 
        Rating: 

