सुपौल। सूबे में शराबबंदी के बाद नेपाल की खुली सीमा से नशे के सौदागार लगातार
शराब की वैकल्पिक नशे के कारोबार को अंजाम दे रहा है।
इस कड़ी में सीमावर्ती
रतनपुरा थाना क्षेत्र इलाके में कोसी नदी के रास्ते नेपाल से बोरा में लाये 5 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक अंतराष्ट्रीय बाजार में इस गांजा की कीमत 1
लाख 55 हजार रुपए बतायी जा रही है। रतनपुरा थाना क्षेत्र के
पिपराही कोसी तटबन्ध इलाके से गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारोबारी को दबोचा है।
नेपाल की खुली सीमा और कोसी नदी के कारण सीमावर्ती इलाका शराब सहित गांजा तस्कर का
पनाहगार बना हुआ है। आये दिन शराब सहित गांजा लगातार धरा रहे हैं। वही पुलिस
सीमावर्ती इलाके में कोसी नदी और दियारा की वजह नशे की तस्करी को मान रहे हैं।
₹ 1,55,000 मूल्य के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2017
Rating: