मधेपुरा: नदी पार करने के दौरान बच्ची डूबी

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के सोनबर्षा पंचायत स्थित निशिहरपुर शिव मंदिर के समीप कजरा नदी में डूबने से 8 वर्षीय पल्लवी कुमारी की मौत हो गयी। 


इस बाबत सोनवर्षा पंचायत समिति सदस्य सुदीप ठाकुर गुडडू ने बताया कि मृतक बच्ची प्रत्येक दिन की भाँति आज भी नदी पार कर रही थी. इसी क्रम में वो डूब गई। लेकिन काफी खोज बीन के बाद बच्ची का शव मिल गया। बताया गया की मृतक बच्ची सोनवर्षा पंचायत के वार्ड 03 निवासी सिकन्दर सरदार की पुत्री थी.
मधेपुरा: नदी पार करने के दौरान बच्ची डूबी मधेपुरा: नदी पार करने के दौरान बच्ची डूबी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.