मधेपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन

मधेपुरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा मनाए जाने वाले उत्सवों में से विजयादशमी एक खास उत्सव होता है. जिसमें संपूर्ण भारत देश में संघ के स्वयंसेवक पथ संचलन करते हैं और शस्त्र पूजन करते हैं.


इसी आलोक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को मधेपुरा में भी शस्त्र पूजन एवं पथ संचालन का आयोजन किया गया, जिसका समापन वेद व्यास कॉलेज मधेपुरा में हुआ. इसके बाद पथ संचलन कार्यक्रम वहां से शुरु होकर बस स्टैंड, कॉलेज चौक, हॉस्पिटल चौक, कर्पूरी चौक होते हुए संपूर्ण नगर भ्रमण करते हुए रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान के सामने संपूर्ण पथ संचलन में शामिल सभी स्वयंसेवक पहुंचे. जहाँ ध्वज लगाकर संघ प्रार्थना किया गया. 

तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम हुआ. बौद्धिक कार्यक्रम में प्रांत से पधारे प्रांत सेवा प्रमुख कैलाश कंचन जी का पदार्पन हुआ. सबसे खास बात यह रही कि तेज धूप की परवाह न करते हुए सभी स्वयंसेवकों ने पूरे जोश के साथ संपूर्ण नगर में पूरी तन्मयता से पथ संचालन कार्यक्रम किया. और कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि गगनभेदी जय घोष के बीच में कहा कि हम सब के लिए सर्वोपरि राष्ट्र है, बाकी सारा कुछ उसके बाद है. 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पधारे प्रांत सेवा प्रमुख कैलाश कंचन जी, पथ संचालन कार्यक्रम में अन्य बाकी स्वयं सेवक, जिला कार्यवाहक सिकंदर जी, सह जिला कार्यवाहक दिलीप जी, जिला संघ संचालक प्रोत्साहन राम, जिला सेवा प्रमुख डॉक्टर शिव अवतार भगत, सह जिला सेवा प्रमुख उपेंद्र भगत, जिला सारणिक प्रमुख बुद्ध नारायण जी, शारदानंद जी, संजीव जी, मनोज जी, वीरेंद्र जी, गणेश जी, जीवा नंद जी समेत सभी तीर्थों प्रखंड के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. साथ ही स्वदेश कुमार, विजय यादव, दिलीप कुमार सिंह, ज्योति मंडल, गणेश गुंजन, अभिषेक कुमार, अनिल यादव, अरविंद कु० अकेला, विपिन कुमार, प्रभाकर मंडल, आनंद मंडल जी, समेत ढेर सारे स्वयंसेवकों ने इसमें पूरी तत्परता के साथ भाग लिया और अपना संपूर्ण समय दिया.
मधेपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन मधेपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.