बी. एन. मंडल
विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अधिषद् चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी।
इसी दिन चुनाव-परिणाम की घोषणा भी की जाएगी।
कुलसचिव सह निर्वाचन
पदाधिकारी डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मतगणना पूर्वाह्न 10 बजे से केन्द्रीय पुस्तकालय में शुरू होगी। इसके लिए सभी
मतगणनाकर्मियों को एक घंटे पूर्व पूर्वाह्न 9 बजे तक मतगणना-स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये
हैं। उम्मीदवार या उनके एक चुनाव अभिकर्ता भी एक घंटे पूर्व मतगणना-स्थल में
प्रवेश हेतु प्रवेश-पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मतदाता क्रमांक,
फोटो एवं एक वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा । निर्वाचन
पदाधिकारी एवं उम्मीदवार या उनके द्वारा
नियुक्त अभिकर्ता की उपस्थिति में सील्ड (Sealed) मतदान बक्सा को खोला जाएगा।
ज्ञातव्य है कि
सामान्य सीट पर पाँच और पिछड़ा सीट के दो पदों के लिये कुल बीस प्रत्याशी मैदान में
भाग्य आजमा रहे हैं ।
BNMU: अधिषद् चुनाव परिणाम मंगलवार को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2017
Rating: