मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित चकरामी टोला में
रविवार के सुबह पानी में डूबने से 15 वर्षीय छात्र संतोष कुमार की मौत हो गयी.
इस बाबत मृतक के पिता पुलकित शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे संतोष शौच के लिए घर
से निकला था, इसी दौरान कुछ लोगों के चिल्लाने की आवाज आई,
जिसके बाद हमलोग भी स्थल की ओर दौड़े तो वहां लोगों के द्वारा तब तक
उसे पानी से निकाल लिया था.
आनन फानन में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य
सुधांशु कुमार एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मृतक को स्वास्थ्य केन्द्र आलमनगर
लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं
इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए मधेपुरा भेजा जा रहा है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
डूबने से 15 वर्षीय छात्र की मौत, खुले में शौच के लिए गया था किशोर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2017
Rating:
