इंडो- नेपाल सीमा से 01 हजार 30 बोतल शराब बरामद

सुपौल। पूर्ण शराबबंदी के बाद इंडो-नेपाल सीमा आये दिन एसएसबी द्वारा मारी मात्रा में शराब की बरामदगी होती रहती है। कई बार शराब तस्कर भी एसएसबी जवानों के हत्थे चढ चुके है। बावजूद शराब तस्कर इस धंधे में लिप्त है।


बाॅर्डर पर बुधवार को जवानों ने नेपाल निर्मित 01 हजार 30 बोतल शराब के साथ उपयोगी 06 साइकिल बरामद की है। हलांकि शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। चारों और बाढ़ के पानी के वजह से शराब तस्कर नदी के रास्ते को अपना मार्ग बनाया है। वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी नदी के रास्ते पर गस्त तेज कर दी है।

एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट राम अवतार भलोटिया ने बताया कि पीलर संख्या 205 से नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग मे प्रवेश कर रहे शराब तस्करों पर जवानों की नजर पूर्व से ही थी। जवान को नजदीक देख तस्कर फरार हो गया। एसएसबी ने 01 हजार 30 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ 06 साइकिल बरामद किया है।

बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत 02 लाख 42 हजार 990 रूपये आंकी जा रही है। बरामद शराब को उत्पाद विभाग सुपौल के हवाले किया जायेगा।
इंडो- नेपाल सीमा से 01 हजार 30 बोतल शराब बरामद इंडो- नेपाल सीमा से 01 हजार 30 बोतल शराब बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.