आलमनगर में बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के विश्व पट्टी पंचायत के तुलसियाही गांव वार्ड नंबर 4 सूर्य नारायण सिंह की 41 वर्षीय पुत्री सुमाला देवी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई.


इस बाबत मृतक के पिता सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही घास काट कर घर आने के दौरान बाढ़ के पानी में डूब गई थी. काफी खोजबीन करने के  बाद बुधवार को सुमाला देवी का  शव बरामद किया गया, वहीँ थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मघेपुरा भेज दिया गया है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आलमनगर में बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत आलमनगर में बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.