नदी से बालू निकालने के क्रम मे नदी में मजदूर लापता

सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां नदी से बालू निकालने के क्रम में बुधवार को एक मजदूर डूब गया । स्थानीय लोगों ने नदी में लापता हुए मजदूर की काफी तलाश की लेकिन मजदूर का शव बरामद नही किया जा सका।


संध्या होने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बंद कर दिया गया है। शव की बरामदगी हेतु गुरूवार की अहले सुबह से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनियां घाट पर लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 निवासी 28 वर्षीय राजेंद्र ऋषिदेव बालू निकालने के क्रम वह गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक उसके वापस नहीं आने पर स्थानीय लोगों ने नदी में गोता लगाकर उसकी तलाश करने लगी। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका।

त्रिवेणीगंज थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि इस घाट पर लोकल बालू का खनन वर्षों पूर्व से चला आ रहा है।
नदी से बालू निकालने के क्रम मे नदी में मजदूर लापता नदी से बालू निकालने के क्रम मे नदी में मजदूर लापता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.