मंत्री, विधायकों का दरवाजा खट्खटाओ, जनादेश का अपमान क्यों किया ?: शरद

सांसद शरद यादव ने अपने आवासीय परिसर में कार्यकर्ताओं कॊ सम्बोधित करते हुए जहाँ नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन कॊ विश्वासघात कहा वहीँ कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ज़द यु विधायक और मंत्री का दरवाजा खटखटा कर पूछें कि यह दगाबाजी क्यों की  ?

अपने आवास पर लगभग छह बजे शाम में पहुँचे शरद यादव के काफिले में पूर्व मंत्री रमई राम, निष्कासित ज़द यु महासचिव अरुण श्रीवास्तव और पूर्व सांसद अर्जुन राय ,पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्र. निराला आदि चल रहे थे ।

रमई राम ने अपने सम्बोधन में बिना नीतीश कुमार का नाम लिये कहा कि इसका मन शुरू से बहुत बढ़ा हुआ है । बिना राय मशविरा किये जीतन राम मांझी कॊ मुख्य मंत्री बना दिया तो फ़िर बिहार की बेटी मीरा कुमार के बदले कोविँद कॊ समर्थन दे दिया और अब भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया है । सब जगह अपने कुर्मी जाति के लोगों कॊ स्थापित कर रहा है । लेकिन अब इसे घर का रास्ता जनता दिखाएगी ।

पूर्व महामंत्री अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हमलोगों ने पूरे देश में ज़द यु कॊ स्थापित किया लेकिन ये अध्यक्ष बन बैठे जबकि एक दिन भी पार्टी के काम से नीतीश कुमार दूसरे राज्य नही गये । पार्टी हमारी है, हमलोग नही छोडेंगे ज़द यु कॊ ।अब जनता ही फैसला करेगी ।

पूर्व विधान पार्षद विजय कु वर्मा ने कहा कि हमलोग अपने नेता शरद जी के साथ थे, हैं और रहेंगे । इन्होने जो राजनीतिक शुचिता का परिचय दिया है, वह अन्यत्र दुर्लभ है ।

शरद यादव ने कहा कि भाजपा के विजय रथ कॊ रोकने के लिये मैंने भगीरथ प्रयास कर विरोधी दलों कॊ एक सूत्र में बाँधकर महागठ्बन्धन बनाया और बिहार में उसे चित्त कर दिया । जनता से मैंने पाँच वर्ष के लिये जनादेश माँगा था । लेकिन इसने (बिना नीतीश कुमार का नाम लिये ) बीस माह में ही जनादेश के साथ विश्वासघात कर दिया । इसका बदला अब जनता ही लेगी । हमारी जनता दल असली जनता की पार्टी है जबकि वे अब सरकारी जनता दल हैं । उन्होने आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र के विधायक और मंत्री का दरवाजा खट्खटाकर इस विश्वासघात का कारण पूछें और आगामी चुनाव में उन्हे सबक सिखावें । उन्होने यह भी कहा कि मैंने यहाँ गरीबों में से चुनकर लोगों कॊ राजनेता बनाया, विधायक और सांसद बनाये, लेकिन सत्ता के नशे में वे मुझे ही नहीं बल्कि मतदाता कॊ भी गच्चा देकर चले गये । लोकतंत्र में ऐसे लोगों कॊ जनता कभी नहीं बख्शेगी ।

सभा में राजद के विधायक यदुवँश यादव, राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, युवाध्यक्ष पिंटू यादव, राजद नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र प्र यादव, विजेंदर यादव, ई  प्रभाष यादव सहित अन्य राजद नेता उपस्थित थे । जबकि ज़द यु के जिलाध्यक्ष सहित अधिकाँश नेता नही आये । ज़द यु के नेता मु सत्तार, भुवनेश्वरी यादव, जय किशोर यादव रमण सिंह, जयकाँत यादव, अजय यादव, मुकुल यादव, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे ।    
   (क्या कहा शरद यादव ने, देखें वीडियो)     
मंत्री, विधायकों का दरवाजा खट्खटाओ, जनादेश का अपमान क्यों किया ?: शरद मंत्री, विधायकों का दरवाजा खट्खटाओ, जनादेश का अपमान क्यों किया ?: शरद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.