मधेपुरा में सड़क पर
अपनी वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले वाहन स्वामियों कॊ आर्थिक दंड से नवाजा
जायेगा । उनके वाहन कॊ हैंडरा या छोटा क्रेन से उठाकर स्टेडियम पहुँचा दिया जायेगा
।
इसके बाद वहाँ उपस्थित परिवहन विभाग के
पदाधिकारी उनसे दंड शुल्क और क्रेन का निर्धारित किराया वसूल करेंगे ।
उपरोक्त जानकारी
देते हुए जिलाधिकारी मु सोहैल ने बताया कि इसके लिये क्रेन या हाइडरा उपलब्ध कराने
के लिये संवेदकों से निविदा आमंत्रित की जा रही है ।
उन्होने यह भी बताया
कि जिले में अवैध बालू खनन करनेवालों पर भी कारवाई करने के लिये दोनों अनुमंडलों के एस डी ओ कॊ निदेश दिया जा चुका है
। इसी प्रकार ईंट चिमनी पर भी जाकर जाँच की जायेगी और इसके लिये भी एस डी ओ कॊ
निदेशित किया गया है ।
मधेपुरा शहर में अब सड़क पर वाहन लगाने वालों कॊ लगेगा झटका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2017
Rating: