मधेपुरा शहर में अब सड़क पर वाहन लगाने वालों कॊ लगेगा झटका

मधेपुरा में सड़क पर अपनी वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले वाहन स्वामियों कॊ आर्थिक दंड से नवाजा जायेगा । उनके वाहन कॊ हैंडरा या छोटा क्रेन से उठाकर स्टेडियम पहुँचा दिया जायेगा ।

इसके बाद वहाँ उपस्थित   परिवहन विभाग के पदाधिकारी उनसे दंड शुल्क और क्रेन का निर्धारित किराया वसूल करेंगे ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मु सोहैल ने बताया कि इसके लिये क्रेन या हाइडरा उपलब्ध कराने के लिये संवेदकों से निविदा आमंत्रित की जा रही है ।

उन्होने यह भी बताया कि जिले में अवैध बालू खनन करनेवालों पर भी कारवाई करने के लिये दोनों  अनुमंडलों के एस डी ओ कॊ निदेश दिया जा चुका है । इसी प्रकार ईंट चिमनी पर भी जाकर जाँच की जायेगी और इसके लिये भी एस डी ओ कॊ निदेशित किया गया है ।
मधेपुरा शहर में अब सड़क पर वाहन लगाने वालों कॊ लगेगा झटका मधेपुरा शहर में अब सड़क पर वाहन लगाने वालों कॊ लगेगा झटका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.