आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के वृहत आयोजन के लिए किया गया ध्वजारोहण

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर में धार्मिक धरोहर के रूप में ख्याति प्राप्त मुरलीगंज दुर्गा स्थान परिसर में 10 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति ज्ञान हेतू आज ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।  

यह कार्यक्रम ऑल वर्ल्ड माँ महारानी परिवार ट्रस्ट के सौजन्य से कैंसर सेवा धाम (हॉस्पिटल) बाघमारा श्रीनगर रोड पूर्णिया के सौजन्य से करवाया जा रहा है । कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ 10 अगस्त गुरुवार 7:00 बजे कलश यात्रा से होगा एवं कथावाचन संध्या 4:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें कथावाचक गुरुदेव श्री राजीव ठाकुर जी महाराज होंगे. यह कार्यक्रम  10 अगस्त से शुरु होकर 18 अगस्त तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास होगा एवं प्रतिदिन 8:00 बजे से 10:00 बजे तक हवन का कार्यक्रम रखा गया है. प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के कथा विशेष का समावेश किया गया है.11 अगस्त को हवन सुख-समृद्धि हेतु, 12 अगस्त को हवन कर्ज मुक्ति हेतु, 13 अगस्त को हवन विद्या प्राप्ति हेतु, 14 अगस्त को हवन संतान प्राप्ति एवं व्यापार वृद्धि हेतु गजेंद्र मोक्ष कथा विशेष, 15 अगस्त को हवन शत्रु नाश एवं शत्रु शांति गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग की झांकी, 16 अगस्त को हवन अटूट लक्ष्मी प्राप्ति हेतु रुकमणी विवाह झांकी तथा 17 अगस्त को हवन ऋण मुक्ति हेतु तथा विवाह संबंधी समस्याओं के लिए दरिद्रता निवारण हेतु कथावाचन एवं सुदामा चरित्र की झांकी आदि प्रस्तुत की जाएगी.

 इस आशय की जानकारी ऑल वर्ल्ड माँ महारानी परिवार ट्रस्ट की सदस्य दीपा जायसवाल, कविता ठाकुर तथा शंभू मेहता ने दी. इस मौके पर दुर्गा स्थान के सदस्य सेवानिवृत्त प्राध्यापक  प्रो नगेन्द्र प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ईश्वरचंद्र मिश्र, भूपेंद्र यादव, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के वृहत आयोजन के लिए किया गया ध्वजारोहण आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के वृहत आयोजन के लिए किया गया ध्वजारोहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.