मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के लौआलगान पूर्वी
पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मोहम्मद तौहीद
सिपाही का 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद
इम्तियाज़ पिछले 19 जुलाई से घर से लापता है ।
अपने रिस्तेदारों में ढूंढ कर अब पुलिस प्रशासन से
मदद की गुहार लगाई है । मोहम्मद तौहीद बताते हैं कि मेरा पुत्र थोड़ा-सा मंद बुद्धि का है ।
उसको 19 जुलाई को चौसा से उसी की सास को बस स्टैंड से
रिसीव करने भेजा था । लेकिन उसकी सास तो मेरे यहाँ पहुँच गई है, पर मेरा पुत्र अभी तक घर नहीं पहुंचा है । उसका रंग सांवला और हाइट 5 फिट 4 इंच है । किसी से कोई
दुश्मनी से भी इंकार किया है ।
युवक के लापता हो जाने पर परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2017
Rating:

