भू. ना मंडल विवि में शनिवार कॊ पहली बार जॉब इन्डक्शन ओरिएंटेशन
प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम मे वि. वि. के पाँच विषयों में
आयोग द्वारा नियुक्त सहायक प्रोफेसर गण भाग लेंगे ।
विवि द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में शनिवार को 10:30 बजे से 4 बजे से तक
आयोजित इस कार्यक्रम का कुलपति उद्घाटन करेंगे, जबकि प्रति कुलपति अध्यक्षता
करेंगे । इस कार्यक्रम कॊ पूर्व कुलपति और विख्यात गाँधीवादी विचारक डॉ रामजी सिंह
और भागलपुर वि. वि. के अकडेमिक परामर्शी प्रोफेसर ज्योतेँद्र चौधरी सम्बोधित
करेंगे । प्रतिभागी के रुप में वि. वि. में नव नियुक्त सहायक प्रोफेसरों कॊ आवश्यक
तौर पर आमंत्रित किया गया है ।
ज्ञातव्य है कि वि. वि. में आयोग की अनुशंसा पर मैथिली, दर्शन शास्त्र, अँग्रेजी, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विषयों में सहायक प्रोफेसर पद नई
नियुक्तियां हुई हैं.
मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार जॉब इन्डक्शन ओरिएंटेशन प्रोग्राम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2017
Rating:

