मधेपुरा
जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार कॊ सम्पन्न हो गयी । इस बार जिले के टेबल
टेनिस स्टार के रुप में हर्ष राज़ भदुरिया उभरे हैं जिन्होने सीनियर वर्ग में सबको
पछाड़ते हुए विजेता का खिताब जीता है ।
इस बार
टेबल टेनिस की राज्य विजेता रही रीयान्शी गुप्ता कॊ रनर अप होना पड़ा क्योंकि
प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग का अलग अलग नहीं होकर एक ही साथ हुआ ।
जिला
टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जूनियर वर्ग में
विजेता करण और रनर आशीष हुए जबकि सब जूनियर वर्ग में विजेता रिषभ और रनर अप आयुष
हुए। विजेताओं कॊ मुख्य अतिथि सतीश प्रसाद, अधीक्षण
अभियंता ने पुरस्कार प्रदान किया ।
मधेपुरा के नए टेबल टेनिस स्टार के रुप में उभरे हर्ष राज भदुरिया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2017
Rating:

