मधेपुरा
जिले के
बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग स्थल
से कुल तीन लोगों को देशी शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त
संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने सोमवार को जानकारी दी कि भीम शर्मा को
साढ़े छ:ह लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया, जो चौसा पीएस के कलासन का निवासी है ।
वहीं दूसरी ओर दो अन्य व्यक्ति मसलन पंचू महतो, बिहारीगंज के बैलदारी टोला निवासी एवं
गौतम कुमार जो बभनगामा के पड़ोकिया निवासी को भी शराब के नशे में एक महिला के साथ
छेड़खानी के आरोप में पकड़ कर जेल भेज दिया गया । इस अभियान में थाना के एसआई, एएसआई, पुलिसबल व चौकीदार शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी) 
शराब के नशे में महिला के साथ छेड़खानी, जेल तो जाना ही था 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 25, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 25, 2017
 
        Rating: 
